सिटी पोस्ट लाइव :पुरे देश को 5 अगस्त के दिन का बेसब्री से इंतज़ार है.इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने जा रही है. मंदिर निर्माण की शुरुआत से एलजीपी अध्यक्ष चिराग पासवान बेहद खुश हैं. चिराग पासवान ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी भावना व्यक्त की है. चिराग में खुद को माता शबरी का वंशज बताते हुए कहा है कि भगवान राम का मंदिर मेरे जीवनकाल में बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मंदिर निर्माण ना सिर्फ मानव जाति बल्कि समस्त जीव जंतु, पशु पक्षी के लिए खुशी और आत्मसंतुष्टि की बात है.
राम मंदिर के निर्माण की चल रही तैयारी के बीच चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वंचित वर्ग से आने वाली गुरु मतंग शिष्य और श्रीराम के परम भक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते मेरा यह सौभाग्य है कि मेरे जीवनकाल में पुनः मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.राम मंदिर निर्माण को लेकर चिराग पहले भी अपने विचार रख चुके हैं.चिराग पासवान ने कहा था की कई वर्षों के बाद भगवान राम के मंदिर का निर्माण अयोध्या में होने जा रहा है.मंदिर निर्माण ना सिर्फ़ मानव बल्कि समस्त जीव-जंतु पशु-पक्षी के लिए ख़ुशी और आत्मसंतुष्टि की बात है.भगवान राम को देश जाति मजहब में नहीं बांधा जा सकता है भगवान राम समस्त जीव-जंतु के लिए पथ प्रदर्शक है.
Comments are closed.