City Post Live
NEWS 24x7

तीन गुटों में से दो गुटों को किसी और जेल में स्थानांतरित करना बेहतर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तीन गुटों में से दो गुटों को किसी और जेल में स्थानांतरित करना बेहतर

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : जेल में गैंग्स ऑफ वासेपर पार्ट-3 हो सकता है। सीआईडी ने इसकी आशंका जताते हुए धनबाद एसएसपी को पत्र लिखा है। सीए सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, जेल आईजी और एटीएस के एसपी को भी सूचना दी है। कहा है कि शांति बनाए रखने के लिए जेल में बंद तीन गुटों में से दो गुटों को जितनी जल्दी हो सके, किसी और जेल में स्थानांतरित करना बेहतर होगा। सीआईडी ने कहा है कि धनबाद के सरायढेला हत्याकांड के अभियुक्त भाजपा विधायक संजीव सिंह, यूपी के शूटर चंदन सिंह, सोनू, अमन सिंह और धनबाद के पिंटू सिंह, संजय सिंह, डब्ल्यू मिश्रा, रणधीर सिंह व सागर सिंह जेल में हैं। वहीं विधायक संजीव सिंह के करीबी झारखंड विकास युवा मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह की हत्या में शमशाद अख्तर और औरंगजेब, वरुण कुमार विश्वकर्मा व पंकज यादव भी जेल में है। शमशाद अख्तर व औरंगजेब वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के कर्मचारी हैं। वासेपुर गैंग के प्रिंस खान और उसके तीन भाई भी जेल में बंद है।

तीन गुटों के बीच तनाव, होते हैं झगड़े : 
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रिंस खान और विधायक व यूपी के शूटरों के बीच तनाव बना हुआ है। इनके बीच झगड़े की भी सूचना है। ऐसे में जेल के भीतर संघर्ष की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सीआईडी ने कहा है कि रंजीत सिंह हत्याकांड में शामिल नंद कुमार सिंह उर्फ मामा भी जेल में है। तीनों गैंग की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जरूरत है। यही नहीं, तीनों गुटों के लोगों के जेल से कोर्ट में पेशी के दौरान भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने और सतर्कता बरतने को कहा गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.