City Post Live
NEWS 24x7

आईटी-आधारित होगा इस बार का चुनाव, अधिकारियों को जानकारी जरूरी : डीसी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आईटी-आधारित होगा इस बार का चुनाव, अधिकारियों को जानकारी जरूरी : डीसी

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: उपायुक्त डा. शैलेश कुमार चौरसिया एवं पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव, 2019 के मद्देनजर जिले के अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन सोमवार को समाहरणालय में किया गया। कार्यशाला के माध्यम से अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया संबंधित जानकारियां प्रदान की गयी एवं चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली हर गतिविधियों पर किस प्रकार से अधिकारियों को कार्य करना है, पर चर्चा की गई। वहीं पावर प्वांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से आईटी तकनीकों के बारे में अधिकारियों को बताया गया, ताकि चुनावी घोषणा के बाद जिले के अधिकारी किस प्रकार आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से डेटा उपलब्ध करा सकें व चुनाव आयोग के वेबसाइट पर संबंधित डेटा को ससमय अपलोड कर सकें। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव पूरी तरह से आइटी तकनीकों पर आधारित है, अधिकारियों को इन आइटी तकनीकों एवं मोबाइल एप्स की जानकारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को हर बूथों की गतिविधियों पर नजर रखना होगा। मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन ने कहा जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों को भी आईटी तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा, ताकि ऑनलाइन चुनाव से संबंधित शिकायतों को निष्पादन किया जा सके। इस दौरान मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव, मतदान केन्द्र का नाम सुधार का प्रस्ताव, इएलसी एण्ड चुनाव पाठशाला प्रतिवेदन, बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, इपीक वितरण, सी-विजिल एप आदि विषयों पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई एवं सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कार्यशाला में अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तेनुघाट आर कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चास सतीश चन्द्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) प्रेम रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित जिल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.