पूजा-पंडालों के साथ दुकानों में भी उमड़ी भीड़, करोड़ों का कारोबार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव,रांची : दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानी रांची में बनाये गये पूजा-पंडालों में भक्तों भारी भीड़ उमड़ने के साथ ही पंडाल के निकट सजे दुकानों और स्टॉलों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। राजधानी में डेढ़ सौ से अधिक पूजा-पंडालों के आसपास सजे हजारों अस्थायी दुकान और स्टॉलों में करोड़ों का कारोबार हो रहा है। इन दुकानों में चार्ट-समोसे, गोलगप्पे, छोला-भटुरा, इटली-डोसा के अलावा खाने-पीने के अन्य दुकानों के अलावा बड़ी संख्या में खिलौने और अन्य आवश्यक घरेलू वस्तुओं की बिक्री के लिए दुकानें सजायी गयी गयी है। एक अनुमान के मुताबिक इस दौरान पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। लगभग सभी पूजा पंडालों के निकट औसतन 50 दुकानें लगी है, इसमें चाउमीन, ढोसा, इटली, चाट, फुचका छोला आदि की बिक्री होती है। इन दुकानों में प्रतिदिन पांच हजार रुपये से अधिक की बिक्री होती है। जबकि दुगोत्सव को देखते हुए भाहर के होटलों में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जबकि कई पूजा पंडालों की ओर से लॉटरी टिकट का भी वितरण किया जा रहा है। आयोजकों को इससे मिलने वाली राशि से पूजा पंडाल को आकर्शक बनाने में सुविधा मिलती है।
Comments are closed.