सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना (Bihar Corona Cases) की दूसरी लहर दशत का पर्याय बन गई है. पिछले 24 घन्टे में राज्य में पहली बार 105 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा 34 लोगों की मौत पटना जिले में हुई है.राज्य में 24 घन्टे में एक बार फिर से 14794 लोगों के कोरोना पॉजिटव होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 10 हजार 430 हो गई है. पटना जिले में सबसे ज्यादा 2681 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि नालन्दा में 618, बेगूसराय में 462, गया में 767, मधुबनी में 411, जमुई में 538, औरंगाबाद में 534, सारण में 457, वेस्ट चम्पारण में 516, वैशाली में 637, समस्तीपुर में 498, मुजफ़्फ़रपुर में 461 और खगड़िया में 321 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण ने बिहार उद्योग जगत को बड़ा सदमा दिया है. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी शाह का कोरोना से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. उनके निधन से बिहार के उद्योग जगत में शोक की लहर है.राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 78.36 पर है, हालाकि सैम्पल जांच की रफ्तार 1 लाख तक पहुंचने के बाद फिर से कम होने लगी है. पिछले 4 दिनों में लगातार 1 लाख से कम सैम्पल की जांच हो रही है. पिछले 24 घन्टे में 98 हजार 891 सैम्पल्स की जांच हुई है. आज यानी बुधवार से राज्यभर में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की शुरुआत हो रही है ऐसे में जिला प्रशासन ने गरीब और मजदूरों के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत करने का फैसला लिया है.
Comments are closed.