City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में IAS-IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

Bihar IAS-IPS Transfer: मंगलवार की रात बिहार सरकार ने 11 आईपीएस और 12 आईएएस अफसरों के तबादले की अधिसूचना जारी की. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ ट्रैफिक आईजी रहे एमआर नायक को मगध क्षेत्र, गया का नया आईजी बनाया गया है
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहलीबार बड़े पैमाने पर आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने मंगलवार की शाम 11 आईपीएस अफसरों का एक साथ तबादला कर दिया. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ ट्रैफिक आईजी रहे एमआर नायक को मगध क्षेत्र, गया का नया आईजी बनाया गया है. गया के आइजी रहे विनय कुमार को आईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है.वो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आईजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

 

अभी तक आईजी मुख्यालय के पद पर रहे गणेश कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वायरलेस में आईजी का पद दिया गया है, इसके साथ ही वह आईजी आधुनिकीकरण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. आईजी आधुनिकीकरण रहीं केएस अनुपम को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. अभी तक विशेष सचिव की जिम्मेदारी आईपीएस विकास वैभव संभाल रहे थे. आईजी विकास वैभव को अब आईजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अ​ग्निशाम सेवा का दायित्व सौंपा गया है.

दयाशंकर के निलंबन के बाद खाली पड़े पद पर जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पू​र्णिया का नया एसपी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) निलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-पांच का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. उधर कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.वैशाली एएसपी शुभांक मिश्रा को फारबिसगंज का एसडीपीओ बनाया गया है. रोहतास के एएसपी के रामदास को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ, गया की एएसपी स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर के एएसपी सरथ आर एस को मोतिहारी के चकिया का एसडीपीओ और दरभंगा के एएसपी विक्रम सिहाग को रजौली का नया एसडीपीओ बनाया गया है. गृह विभाग द्वारा जो अधिसूचना जारी की गई हैं उसमें बिहार पुलिस सेवा के पांच पदाधिकारियों का भी तबादला किया है.

 

शेरघाटी के एसडीपीओ रहे प्रवेंद्र भारती अब पटना के नये ट्रैफिक डीएसपी बनाये गये हैं. मोतिहारी के चकिया के एसडीपीओ संजय कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, जबकि फारबिसगंज के एसडीपीओ रामपुकार सिंह को पुलिस मुख्यालय पटना, संजय कुमार पांडेय को रजौली एसडीपीओ से सीआइडी जबकि गौतम शरण ओमी को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ से विशेष शाखा के डीएसपी का दायित्व सौंपा गया है. इसके अलावा आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. कुल 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.