City Post Live
NEWS 24x7

लज्जा कैसी झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लेते हुए पढ़ाई शुरू कीजिए तेजस्वी: नीरज.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में विधानसभा चुनाव समय से कराने के चुनाव आयोग के ऐलान के बाद बिहार में दोनों गठबंधन के बीच सीटों के बटवारे को लेकर घमशान शुरू हो गया है.दूसरी तरफ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई है. हमेशा  तेजस्वी यादव को अनपढ़ करार देनेवाले जेडीयू नेता ,बिहार सरार के मंत्री नीरज कुमार ने बड़ा हमला बोला है.मंत्री नीरज कुमार ने बुधवार की सुबह सुबह ही नेता प्रतिपक्ष पर करारा हमला किया है. मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी है.

मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर यह सलाह तेजस्वी यादव को दी है. वैष्णव जनमाष्टमी के पावन अवसर पर अपने शैक्षणिक उत्थान पर ध्यान दें तेजस्वी यादव. झारखंड में अपने सहयोगी राजनैतिक दल के शिक्षा मंत्री की राह पकड़ फिर से शुरुआत करें. मौका भी है,माहौल भी है, दस्तूर भी है. मंत्री नीरज कुमार ने नसीहत भी दी है कि मौके चूकना नादानी होगी अब विलंब केहि कारण कीजै.

मंत्री नीरज कुमार ने इसके बाद एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मंत्री नीरज कुमार ट्वीट किया है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री से प्रेरणा लें तेजस्वी यादव. ज्ञान अर्जन में उम्र बाधक नहीं होता, जबा जागे तब सवेरा. इसके आगे मंत्री नीरज कुमार ने लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष का पद भी कैबिनेट मंत्री के समतुल्य होता है. अब भी दाखिला लेकर कम से कम दसवीं की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसमें लज्जा कैसी .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.