राजधानी में बोलेरो और सूमो की भीषण टक्कर, दो की मौत, 9 लोग जख्मी
शादी समारोह में भाग लेकर दीदारगंज से फतुहा लौट रहे थे
सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार कोराजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर स्थित फोरलेन पर बोलेरो और सूमो की भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. बताया जाता है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास बेलगाम बोलेरो और सूमो की टक्कर हो गई जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गाड़ियों में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है.बता दें इन दिनों लगातार रफ़्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिसमें कईयों की जाने जा चुकी है इसके बावजूद गाड़ियों की रफ़्तार लोग कम करने का नाम नहीं ले रही है. दीदारगंज में हुए इस घटना के बारे में लोगों ने बताया कि दोनों गाडियां फूल स्पीड में जो लगभग 100 के आस-पास स्पीड होगी, आ रही थी. बताया जाता है कि बोलेरो सवार सभी लोग नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के करियाणा गांव से पटना के लिए रवाना हुए थे वही सूमो सवार सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेकर दीदारगंज से फतुहा लौट रहे थे इसी दौरान दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में ये भीषण दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. गौरतलब है कि इस हादसे में कहीं न कहीं प्रशासन की भी लापरवाही सामने दिखाई देती है. क्योंकि दीदारगंज थाना स्थित चेकपोस्ट तो है. लेकिन वहां पुलिस दिखाई नहीं देती. इतना ही नहीं दीदारगंज से होकर गुजरने वाली गाडियां पूरे रफ़्तार में होती हैं. जबकि ये इलाका काफी भीड़-भाड़ भरा है. जहां सड़क के दोनों ओर बस्तियां हैं.
Comments are closed.