सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुराईडीह स्थित अजय भगत के लंबे समय से बन्द पड़े पत्थर खदान में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक हाइवा गिर गया। खदान में भरे पानी में चालक सहित हाइवा डूब गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक पाकुड़ मुफसिल थाना क्षेत्र के झिकरहाटी गांव का साकिम शेख हाइवा चला रहा था। आशंका जताई जा रही है कि चालक भी पानी में डूब गया होगा। सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी सदल बल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। साथ ही क्रेन से डूबे चालक सहित हाइवा को निकालने की तैयारी में जुट गए।
Read Also
उल्लेखनीय है कि उक्त पत्थर खदान करीब चार वर्षों से बंद पड़ी हुई थी। इसमें बुधवार सुबह से ही दिलीप भगत के हाइवा द्वारा स्टोन डस्ट फेंका जा रहा था।इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा चालक सहित करीब 70 फीट गहरी व पानी भरे खदान में जा गिरी। इसमें काफी पानी रहने के कारण हाइवा पूरी तरह डूब गया। घटना के साथ ही अन्य खदान कर्मी मौके से भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी के आग्रह पर गांव के ही दो व्यक्ति पानी के अंदर घुसे थे लेकिन वे चालक का पता नहीं लगा पाए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर डटी हुई है। थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया वाहन को खदान से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.