सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग : विगत मार्च माह में झारखंड में हुए राज्यसभा चुनाव में विशेष पर्वेक्षक के रूप में झारखण्ड पंहुचे भारत सरकार के पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विशेष मुलाक़ात करके एक ज्ञापन सौपकर जगदीशपुर -हल्दिया गैस पाइपलाइन के तहत हजारीबाग शहर को भी शामिल करते हुए यहाँ भी गैस पाइपलाइन निर्माण कराने की मांग रखी थी। तब पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सदर विधायक जायसवाल को आश्वस्त किया था की द्वितीय चरण में हजारीबाग शहर को भी गैस पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा । सदर विधायक का यह प्रयास रंग लाया और ना सिर्फ हजारीबाग इस योजना से जुड़ गया बल्कि नवम्बर के दूसरे सप्ताह यहाँ इसका विधिवत शिलान्यास के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा और अगले कारीब एक से डेढ़ वर्ष के भीतर हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के लोगों को पाइप गैस से किचन तक गैस उपलब्ध होगा। विधायक ने आज गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों और इस योजना के संबंधित संवेदकों से इस संबंध में एक वार्ता की और ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब हजारीबागवासियों को गैस बुक कराने से निजात मिलेगी और गृहणियों को गैस सिलेंडर रखने का झंझट ख़त्म हो जाएगाद्य पाइपलाइन से गैस आपूर्ती से लोगों को सिलेंडर की तुलना में कम राशि व्यय करना होगा। उन्होंने यह भी बताया की पाइपलाइन का कार्य प्रथम चरण में होगा जिसके पश्चात् द्वितीय चरण में सिटी गैस वितरण के तहत पीएनजी और सीएनजी भी स्थानीय पेट्रोल पम्पों के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे शहर पोल्यूशन मुफ्त होगा और पेट्रोल- डीजल के जगह पीएनजी और सीएनजी से चलने वाले वाहन से कम व्यय करके लाभ उठा पायेंगे । सदर विधायक ने हजारीबाग निगम क्षेत्र को जल्द घरेलू गैस पाइपलाइन से जोड़ने की योजना को स्वीकृति देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, पंहुचे भारत सरकार के पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्थानीय सांसद जयन्त सिन्हा के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है ।
Comments are closed.