City Post Live
NEWS 24x7

हरियाणा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को होगा भव्य विप्र महिला समागम का आयोजन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर 8 मार्च 2021 को विप्र फाउण्डेशन द्वारा एक भव्य विप्र महिला समागम राष्ट्रीय समारोह का आयोजन छतरपुर मंदिर के अध्यात्म केंद्र में किया जा रहा है। उसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए दिनांक 28 फरवरी 2021 को बैठक जिमखाना क्लब सैक्टर 4 में आयोजित की गई।

इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा व समीक्षा विप्र फ़ाउंडेशन की महिला प्रादेशाध्यक्ष डॉ . सविता उपाध्याय व मीनाक्षी शर्मा गुरुग्राम महिला अध्यक्ष ने प्रस्तुत की । राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व हरियाणा प्रदेश प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से 1000 सदस्य जिसमें सत्तर प्रतिशत महिलाएं व तीस प्रतिशत पुरुष भाग लेंगे । इस एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रातः माँ कात्यायनी पूजन , उदघाटन समारोह-नमन श्री ,संस्कारित श्री स्वावलंबी श्री, पारंपरिक गीतमाला , सांस्कृतिक कार्यक्रम व भारतीय संस्कारों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अलग अलग सेशन किए जाएंगे।

इस बैठक को सफल बनाने के लिए विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी श्री संजय शर्मा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ , डॉ सविता उपाध्याय महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व जिलास्ध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ सहित गुरुग्राम विप्र फाउंडेशन की संपूर्ण कार्यकारणी उपस्थित रही । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रभारी श्री संजय शर्मा ने की . संगठन महामंत्री श्री योगेश कौशिक ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के बारे में प्रकाश डाला व कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की! संजय शर्मा ने सभी को कार्यक्र्म की सफलता के लिए शुभकामनाएँ व बधाई दीं व महिलाओं के इस महाकुंभ का स्वागत किया । आज कि बैठक में कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था संभालने के लिए महिलाओं व पुरषों की विभिन्न टीम का गठन कर सभी को दायित्व सौंपे गए ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की व सभी को कार्यक्रम के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए! मंच संचालन कॉर्डिनेटर राजेश शर्मा ने किया. डॉ. सविता उपाध्याय ने सम्पूर्ण कार्यक्र्म को सुचारु रूप से करने के संदर्भ में अपना वक्तव्य रखा व यह बताया कि आज की मीटिंग में बहुत बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित है जो नारी शक्ति दृष्टांत प्रस्तुत करती है। कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए महिलाएं बहुत उत्साहित नजर आईं व सभी ने सर्वसम्मति से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इस मीटिंग में महिलाओं में श्रीमती रेखा भारद्वाज, श्रीमती वर्षा भारद्वाज, श्रीमती शोभा जोशी, श्रीमती संगीता वशिष्ठ , श्रीमती अनीता शर्मा , पूजा दुबे , आशा दुबे, निर्मल शर्मा, आशा शर्मा , रेणु पाठक , जावित्री पाठक , मीना कौशिक , मधु शर्मा शकुंतला वत्स ,वंदन त्रिपाठी ,रेखा भारद्वाज, शीतल शर्मा, आशा शर्मा ,राधा शर्मा, बिमला मुद्गल , व पुरुषों में हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ, श्री योगेश कौशिक, श्री राजेश शर्मा , दयाचन्द वशिष्ठ ,राम अवतार शर्मा,नरेंद्र गौड़,अनिल अत्री,सतनारायण शर्मा,सुशील जोशी,प्रदीप शर्मा,मनोज वशिष्ठ ,गोविन्द वशिष्ठ, डॉ अजय दुबे, प्रवीण भारद्वाज, संदीप भारद्वाज, प्रवीण कौशिक , रामनिवास वत्स , , विजय शर्मा, जैमंत मुदगिल,, जितेन्द्र कुमार भारद्वाज, प्रवीन भारद्वाज, मोनू, मनोज कुमार वशिष्ठ , अरविन्द द्विवेदी ,बृजेश पाठक , आर पी कौशिक , आर पी शर्मा , , राजीव गौर , अरविन्द कुमार आदि उपस्तिथ रहे.

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविंद चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.