सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2018 में अभ्यर्थियों से रुपये लेकर उनकी जगह दूसरों (साल्वरों) को परीक्षा में बैठाने वाले गिरोह के मुखिया बिहार नालंदा के जनपद लीडर गिरिया निवासी राजेश महतो उर्फ रजनीश को कैंट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन बीते वर्ष के दिसम्बर माह में पुलिस लाइन में हुआ था। गत 14 दिसम्बर 2019 को पता चला कि परीक्षा आयोजित कराने वाली टीसीएस कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से साल्वर गैंग ने बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों से पैसा लेकर उनके स्थान पर साल्वर(मुन्ना भाई) को लिखित परीक्षा में बैठाया था। बायोमेट्रिक करने में भी धांधली की गई।
इस मामले को संज्ञान लेकर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस साल्वर गैंग और उसके सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। मामले की पड़ताल के दौरान राजेश महतो उर्फ रजनीश का नाम सामने आने पर क्षेत्राधिकारी कैंट मोहम्मद मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस की गठित टीम उसकी तलाश में लगी रही। पुलिस टीम ने इस दौरान कंपनी के एक कर्मचारी सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरोह के मुखिया की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश देने में जुटी रही। एसएसपी ने बताया कि सटीक सूचना पर टीम ने बिहार के नालंदा जनपद के लाहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर से मुखिया राजेश महतो उर्फ रजनीश को गिरफ्तार कर लिया।
साल्वर गैंग के मुखिया ने पत्रकारों को बताया कि 20 अभ्यर्थियों से रुपये लेकर उन्हें पास कराने के लिए उनकी जगह साल्वरों (मुन्ना भाइयों) को परीक्षा में बैठाया था। उसने बताया कि उसके गृह जनपद में पुलिस भर्ती की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारी कोचिंग संस्थाएं चलती है। इन कोचिंग सेंटरों के मेधावी छात्रों को रुपये का लालच देकर गिरोह अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा में साल्वर बना कर बैठाता है। इन्हीं छात्रों को बुलाकर उसने आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2018 में शामिल कराया था, जो बाद में पकड़े गये । उसने बताया कि छात्रों के पकड़े जाने के बाद से वह फरार चल रहा था। सरगना की गिरफ्तारी में सीओ कैंट के साथ थाना प्रभारी राकेश सिंह, चौकी प्रभारी नदेसर अशोक कुमार, मो.शाबान, जय प्रकाश सिंह और रामानंद यादव की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments are closed.