City Post Live
NEWS 24x7

पटना के गांधी सेतु पर कल रात से लगा है भीषण जाम, बीच में ख़राब हो गया था ट्रक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना के गांधी सेतु पर कल रात से लगा है भीषण जाम, बीच में ख़राब हो गया था ट्रक

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के गांधी सेतु पर महाजाम लग गया है. पूल्स पर एक ट्रक के फंस जाने की वजह से शुक्रवार  गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. गांधी सेतु पुल पर एक ट्रक बीच रोड पर  खराब हो गया था.. इस ट्रक की वजह से भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. खराब ट्रक को करें से किसी तरह से हटाया गया तब जाकर आवाजाही किसी तरह से शुरू हो सका.. क्रेन की मदद से ट्रक के हटाने की घंटों की कोशिश के बाद यातायात चालू हो पाया है. पुल पर भीषण जाम लगने की वजह से पटना की ओर से जाने वाली गाड़ियों की भी लंबी कतार लग गई है.

महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार की सुबह से लेकर रात तक के बीच में रह रह कर वाहनों का दबाव बना रहा. करीब पांच किलोमीटर लंबी पूर्वी लेन की सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही. गंगा स्नान के लिए राजधानी पहुंचने तथा लौटने वाले लोगों के वाहन सेतु पर अधिक दिखे. गायघाट स्थित पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन गुरुवार की शाम चार बजे से लेकर शुक्रवार की शाम चार बजे तक बंद रहने के कारण सभी तरह के छोटे वाहनों का परिचालन गांधी सेतु से ही हुआ.

गायघाट क्षेत्र के पुराने टोल प्लाजा के समीप सेतु पर बस के रुकने और यात्री के चढ़ने-उतरने से पीछे आ रहे वाहनों पर ब्रेक लग गया. सेतु पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार सोनपुर मेला शुरू हो जाने से वहां जाने और लौटने वाले वाहनों से भी दबाव बढ़ गया है. पुलिस की मौजूदगी के बाद भी जाम में लोग घंटों फंसे रहे. डंका इमली गोलंबर, गायघाट ग्रिड मोड से लेकर बिस्कोमान गोलंबर एवं आरओबी पर भी वाहनों की कतार लगी रही. एनएमसीएच स्थित अगमकुआं आरओबी पर चारो ओर से वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम लग गया. अभी भी पूल पर यातायात सामान्य नहीं हो पाया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.