City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की तीसरी लहर में फलों के भाव बढ़े

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची :  कोरोना की तीसरी लहर के साथ ही महंगाई लौटी है। आम जरूरत की चीजें आसमान छू रही हैं। राज्य में आंशिक लॉकडाउन के चलते फलों की आमदनी पर असर पड़ा है। हालांकि, इस वजह से रांची के थोक फल मार्केट में तो तेजी है लेकिन खुदरा बाजार नरम है। विक्रेताओं का कहना है कि लाकडाउन के कारण अब लोग बहुत कम ही बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इस वजह से फल बाजार में सेल पहले जैसा नहीं रहा। इन दिनों फलों की बिक्री में लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बाजार में वैसे तो फलों की कीमतों में गिरावट आई है लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं, जिनके दाम आसमान छू रहे हैं। शुक्रवार को शहर में चीन और थाईलैंड की नाशपाती 200 से 220 रुपये किलो की दर से बिक रही है। बताया जा रहा है कि जून में नेतरहाट और कश्मीर से देसी नाशपाती की आमदनी होने पर इसकी कीमत घटकर 50 से 80 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच जाएगी। अमरूद 100-120 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है। पिछले सप्ताह चीकू जहां 100-150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था वहीं यह 120 से 160 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

फल विक्रेताओं का कहना है कि कुछ दिन पहले तक शहर में अमरूद 60-70 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था लेकिन रायपुर से आमदनी कम होने से इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है। बंगाल में विगत एक साल से कम फसल होने की वजह से 60-70 रुपये प्रति प्रति किलो के बीच बिकने वाला चीकू इन दिनों बाजार में महंगे दरों पर बिक रहा है। हालांकि, 140 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला अंगूर की कीमत में कुछ गिरावट आई है। शुक्रवार को बाजार में अंगूर 100 से 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि आमदनी बढ़ने पर इसकी कीमतों में भी गिरावट आ जाएगी।

इधर, 15 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद खरमास की समाप्ति हो जाएगी। उसके बाद लगन सहित अन्य शुभ कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे। लगन के साथ ही फरवरी में सरस्वती पूजा और मार्च में होली को लेकर फल व्यवसायी बाजार में उछाल आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि, विक्रेताओं का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा शादी-विवाह में 100 लोगों के रहने की अनुमति दिए जाने के कारण बाजार पहले जैसा तो नहीं रहेगा। फिर भी कुछ सुधार की उम्मीद तो है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.