हंसडीहा के लकड़ी मिल में लगी आग, लाखों का नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसडीहा हाट परिसर के समीप स्थित विश्वकर्मा शॉ लकड़ी मिल में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में मशीन सहित मिल में पड़ी सारी कीमती लकड़ी जल गई। इसके अलावा एक ट्रैक्टर, स्कूटर, और बाइक भी जल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बिना दमकल के उसे बुझाना मुश्किल था। हंसडीहा पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार राय एएसआई सुनील कुमार आजाद, बिनोद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना देने के दो घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मिल में रखी सारी लकड़ियां और मशीन समेत अन्य सामाान जल चुका था। लकड़ी मिल मालिक जयकांत शर्मा ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। वैसे इसका वास्तविक आकलन अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी शाम छह बजे मिल बंद कर अपने घर चले गये थे। मिल में कार्यरत मुंशी सहित दो और कर्मी भी मिल के बाहर चौपाल में खाना खा कर सो गये थे। मिल में आग कैसी लगी, यह जांच का विषय है। मिल में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। साथ ही मिल में कुल दो गेट है और दोनों गेट बंद थे। बिना गेट खोले किसी का प्रवेश करना भी मुश्किल है। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है।
Comments are closed.