बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 में लगी आग, बड़ा नुकसान टला
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम-3) में शुक्रवार दोपहर लगभग 12.00 बजे अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के साथ ही संयंत्र के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने को लेकर मोर्चा संभाल लिया। घटना की पुष्टि करते हुए बोकारो स्टील के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि सीआरएम-3 पीएलटीसीएम ऑयल सेलर में दोपहर लगभग 12 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा। संभवतः ऑयल सेलर में पड़े इमल्शन स्लरी या अन्य ज्वलनशील पदार्थों में किसी कारण से लगी होगी। उन्होंने बताया कि आग तेल में नहीं लगी और लगभग दो घंटे में इसे पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। संयोगवश इस घटना में कोई भी कामगार हताहत नहीं हुआ। घटना से कोई बड़ा नुकसान भी फिलहाल नहीं नजर आ रहा है। वहां की स्थिति अभी बिल्कुल सामान्य है।
Comments are closed.