सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट आफिस से फर्जी दस्तावेज की मदद से एक 31 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह के बयान पर सीनियर पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार ,चितरंजन कुमार एजेंट शुभम गुप्ता और सुमन अग्रवाल के खिलाफ दिल्ली मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि एजेंट ने फर्जी दस्तावेज लेकर दोनों अधिकारियों की मदद से लोन लिया गया है. एजेंट ने दर्जनों लोगों का पहले आरडी खाता खोला,फिर उन्हीं दस्तावेज को देकर उसने ग्राहकों के फर्जी हस्ताक्षर किए और सभी के नाम पर लोन निकाल लिया. पोस्ट ऑफिस की ओर से इस मामले की जांच की गई. तो 4 लोग दोषी पाए गए.
जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई.हीं इस मामले को लेकर डेली मार्केट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी एजेंट ने सरकारी कर्मचारियों की मदद से 74 लोगों के खाते से 19000 से लेकर साढे 300000 का लोन निकाला है आरडी खाताधारियों को इस बात की जानकारी मिली कि उनके खाते पर लोन चल रहा है. तो उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ट ऑफिस के वरीय अधिकारियों से कि पूरे मामले की जांच की गई. तो पता चला कि एक भी खाता धारी ने लोन लेने के लिए आवेदन नहीं दिया है. उनके नाम पर दस्तावेज से फर्जी निकासी हुई है. साल 2018 से सितंबर 2019 तक पूरे पैसे की निकासी की गई है.
Comments are closed.