पटना के फेमस चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. उत्पल कांत के खिलाफ दर्ज हो गया है FIR
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी के फेमस चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. उत्पल कांत की परेशानी बढ़ गई है. पटना पुलिस ने डा. उत्पल कांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और बहुत जल्द उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है. पटना के एसएसपी मनु महाराज के अनुसार पुलिस ने डा. उत्पल कांत के खिलाफ जिले के नौबतपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया है. दरअसल, ये पूरा मामला लाइसेंसी हथियार से जुड़ा है.डा. उत्पल कांत ने अपने नाम पर एक लाइसेंसी हथियार ले रखा है. लेकिन शुक्रवार की रात वो लाइसेंसी हथियार किसी और के पास से बरामद हुआ. पटना पुलिस की टीम ने उसे खुद दूसरे के पास से बरामद किया. उस दौरान डा. उत्पल कांत मौके पर मौजूद नहीं थे. यही कारण है कि पटना पुलिस ने ये कानूनी कार्रवाई की है.
सूत्रों के अनुसार पटना जिले के पश्चिमी इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ जाने से चिंतित एसएसपी मनु महाराज और उनकी टीम का फोकस भी पश्चिमी इलाके में ज्यादा है. शुक्रवार की देर शाम खुद एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे. फुलवारी शरीफ से होते हुए वो नौबतपुर इलाके तक गए थे. इसी बीच नौबतपुर से विक्रम के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह अपने काफिले के साथ लौट रहे थे. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह फेमस चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. उत्पल कांत के बेटे हैं. पुलिस ने जब इनके काफिले की एक गाड़ी की जांच की तो उसमें बैठे एक व्यक्ति के पास से हथियार मिला था. जब उस हथियार के लाइसेंस की पड़ताल की गई तो वो डा. उत्पल कांत के नाम मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने हथियार को जब्त कर लिया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. फिर नौबतपुर थाना में थाना में लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे व्यक्ति और डा. उत्पल कांत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. उस व्यक्ति को थाना से ही पीआर बांड पर बेल दे दिया गया है. पटना पुलिस डा. उत्पल कांत के हथियार का लाइसेंस कैंसिल कराने के लिए भी कार्रवाई करेगी.
Comments are closed.