City Post Live
NEWS 24x7

शरद यादव को फिर से JDU में शामिल कराने की कवायद, लगातार संपर्क में पार्टी के बड़े नेता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD-JDU के बीच जोरशोर से  दलबदल और घर वापसी का खेल जारी है. रघुवंश प्रसाद सिंह के JDU में जाने की अटकलों के बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) के जेडीयू में वापस आने के संकेत मिल रहे हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से शरद यादव की घर वापसी हो सकती है. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक शरद यादव को JDU में शामिल करने को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने संपर्क साधा है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और 2019 में आरजेडी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़े शरद यादव को दोबारा पार्टी में लाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेताओं ने शरद यादव से संपर्क साधा है. फिर से जनता दल यू में शरद यादव को शामिल कराने को लेकर बातचीत जारी है. शरद यादव को 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. मधेपुरा लोकसभा सीट पर उनको जदयू नेता दिनेशचन्द्र यादव ने 1 लाख के करीब वोटों से हराया था.

कुछ दिन पहले शरद यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उनको इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेताओं ने हालचाल जाने के बहाने शरद यादव से बात की और एक बार फिर जदयू में शामिल करने को लेकर बात आगे बढ़ाई है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही शरद यादव जदयू में शामिल हो सकते हैं. जेडीयू की कोशिश है कि शरद यादव की घर वापसी के साथ ही लालू के परंपरागत वोटर्स यानी यादवों के वोट बैंक में सेंध लगाया जा सके. शरद यादव यूं तो रहने वाले एमपी के हैं लेकिन उनका बिहार की राजनीति में खासा प्रभाव रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.