आयुष्मान भारत से टाटा समूह के हॉस्पिटलों को जोड़ने का प्रयास सराहनीय
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने रविवार को कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का टाटा समूह के हॉस्पिटलों को आयुष्मान भारत जैसी विश्व की सफलतम स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का सार्थक पहल सराहनीय है। मुख्यमंत्री झारखंड के 57 लाख गरीब परिवारों को 5-5 लाख रुपये का बीमा का लाभ दिलाने के संकल्प को हर स्तर पर पूरा कराने में लगे हैं। वहीं इस योजना से 980 छोटी-बड़ी बीमारियों को कवर कराना भी उनका एक ऐतिहासिक और साहसिक प्रयास है। शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने के अनुरूप मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार न्यू झारखंड बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। आज झारखंड में विकास दिख रहा है। नीयत अच्छी हो, इरादों में मजबूती हो और जमीर में ईमानदारी हो तो कोई लक्ष्य ऐसा नहीं है जिसे हासिल न किया जा सके। झारखंड में दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ राज्य के विकास के लिए के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को हर स्तर पर मूर्त रूप देने में लगी है, जिसका परिणाम अब जमीन पर दिख रहा है। शुक्ल ने कहा है कि झारखंड की आधी आबादी ऐसी है जिसके पास किसी तरह का जीवन बीमा नहीं है। ऐसे में आयुष्मान भारत स्वास्थ बीमा योजना का लाभ आसानी से ग़रीब जनता उठा रही है।
Comments are closed.