ईडी ने पूर्व मंत्री की दिल्ली-गुड़गांव में 1.82 करोड़ रु की संपत्ति जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का की दिल्ली और गुड़गांव में 1.82 करोड़ रुपए की तीन संपत्तियां जब्त की हैं। दिल्ली के हौजखास में 13 एकड़ जमीन जब्त की गई है, जिसकी कीमत 60.48 लाख है। वहीं, दिल्ली के वसंत लोक इलाके में 145.66 वर्ग मीटर का एक मकान जब्त किया है। इस मकान की कीमत 63.60 लाख रुपए आंकी गई है। ईडी ने गुड़गांव के सुशांत लोक में 2600 वर्ग मीटर की एक और जमीन जब्त की है, जिसकी कीमत 58.30 लाख रुपए है। यह जमीन एनोस ने अपने नाम से खरीदी थी। हालांकि जब्त संपत्तियों का बाजार मूल्य करोड़ों रुपए में होने की बात कही जा रही है। मंत्री रहने के दौरान एनोस ने देश के विभिन्न इलाकों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इससे पहले रांची में 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई थी। हाल ही में सिलीगुड़ी में भी चाय बागान सहित कई प्रॉपर्टी जब्त की गई थी।
Comments are closed.