City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ी भीड़

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना को लेकर उमड़ी भीड़ 

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : शारदीय नवरात्र को लेकर बुधवार को देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गयी। राजधानी रांची के विभिन्न पूजा-पंडालों और घरों में कलश स्थापना कर भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  जमशेदपुर के भालुबासा मंदिर में देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की और कन्या पूजा में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर सभी के सुखमय जीवन की कामना की और राज्यवासियों को दुर्गा अष्टामी की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ भी कुछ पल गुजारा। उन्होंने कहा कि बच्चों से मिलकर, उनसे बातें कर हृदय प्रफुल्लित हो उठता है, बच्चे हमारा भविष्य है, सभी अभिभावकों से अपील की है कि इन्हें अपनी संस्कृति के बारे में बताये, एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करें। राज्यभर में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आज भाक्ति की देवी मां दुर्गा के महागौरी स्वरुप की पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्र के इस सबसे बड़े दिन महाष्टमी पर देशभर में नवदुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा की जाती है। नौ दिनों की पूजा में आज का दिन बेहद खास माना जाता है। राज्य भर में महाष्टमी पूजा के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, घरों में पूजा-पाठ के साथ ही पूजा पंडालों में भी विशेष पूजा-अर्चना की । राजधानी में आज माता महागौरी की पूजा के दौरान सभी पंडालों व देवी मंडपों और दुर्गा मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी। सुबह से महिलाएं मां की पूजा के लिए देवी मंडपों व पंडालों में उमड़ पड़ी और दोपहर बाद तक पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा। महिलाएं महाष्टमी के दौरान उपवास पर रहती हैं। महाअष्टमी को लेकर देवी मंडपों, दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इधर, बंग समुदाय की पूजा में दुर्गा बाटी सहित अन्य पंडालों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी। शहर में मां का दर्शन करने और आकर्षक विद्युत सज्जा तथा मेले का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी रांची पहुंचे है,जिसके कारण सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी और शाम को सभी प्रमुख मार्गों में छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया, इसके बावजूद पूजा पंडालों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अष्टमी के दिन कन्या पूजन करना ज्यादा फलदायी रहता है। मां महागौरी की पूजा करने से मन पवित्र हो जाता है और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।कहा जाता है कि भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिये इन्होंने कठोर तपस्या की थी। इस दिन मां की पूजा करने से मनचाहे जीवनसाथी की मुराद पूरी होती है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.