City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा पूजा को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर हुआ रौशन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दुर्गा पूजा को लेकर आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरा शहर हुआ रौशन 

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : दुर्गोत्सव की धूम पूरे राज्य में देखी जा रही है। राजधानी रांची में तो पूरा शहर रोशनी से नहाया हुआ है और बाजार जगमगा रहे है। सभी पूजा पंडालों की ओर से आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया है, जिससे पूरा शहर रौशन है और बिजली की खपत भी बढ़ गयी है। बताया गया है कि शहर में करीब डेढ़ सौ से अधिक पूजा पंडालों की ओर से आसपास के इलाके में आकर्षक विद्युत सज्जा कर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पूजा से संबंधित सभी विभागों के बीच एक समन्वय बनाया गया है और अधिकारियों को इसकी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है। लोगों और प्रशासन के बीच समन्वय के लिए पीस कमिटी अपनी जिम्मेदारियां संभाल रही है। असामाजिक तत्वों के निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगायें गये है। राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहे में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं, पूरे राज्य में पांच हजार होमगार्ड जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। पूजा उत्सव को देखते हुए शाम चार बजे से शहर के कई मार्ग बंद कर दिये जा रहे है, इनमें रातू रोड दुर्गा मंदिर, गाड़ीखाना चौक, पहाड़ी मंदिर मोड़, रेडियम रोड, नागाबाबा खटाल, कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाला मार्ग, आयुक्त कार्यालय से जाकिर हुसैन पार्क जाने वाला मार्ग, शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाला मार्ग, दुर्गा बाड़ी मंदिर से चडरी तालाब, थड़पकना रोड, सर्जना चौक से पुरुलिया रोड, विष्णु सिनेमा, राधेश्याम रोड, लालजी हिरजी रोड और एस,एसन गांगुली रोड में गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है। इसके अलावा वीआईपी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा की जांच की जा रही है और भाड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घुड़सवार दस्ता का भी प्रयोग प्रशासन की ओर से किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं के मिलने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है। राज्य के अन्य जिलों जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, दुमका, हजारीबाग समेत अन्य शहरों में भी दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.