दुमका : भाकपा माले ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी लिबरेशन, भाकपा (माले) जिला कमेटी ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा। भाकपा( माले) ने झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया, संयोजिका अध्यक्ष जिला इकाई के संयुक्त बैनर तले पुराने समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। धरना-प्रदर्शन सह रैली का नेतृत्व भाकपा ( माले) सचिव बाबूलाल राय कर रहे थे। मौके पर उन्हाेंने कहा कि जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुए किसान परिवारों को 50 हजार रुपये एक मुश्त फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा भुगतान किया जाये । राज्य सरकार के लागू भूमि अधिग्रहण एवं धर्मांतरण अध्यादेश को रद्द किया जाये। तमिलनाडु राज्य की तर्ज पर झारखंड राज्य के विद्यालयों में कार्यरत सभी रसोईया, संयोजिका एवं अध्यक्षों को ग्रेड चार पद पर बहाल किया जाये। सुखाड़ को देखते हुए लाल कार्ड एवं अंत्योदय कार्डधारी परिवारों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रति यूनिट 30 किलोग्राम अनाज उपलब्ध करवाया जाये।
Comments are closed.