City Post Live
NEWS 24x7

डी.पी.जी. आईटीएम में दीक्षांत समारोह का आयोजन, हरियाणा सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री हुए शामिल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आज डी.पी.जी. आईटीएम कॉलेज, सेक्टर – 34, गुरुग्राम के प्रांगण में कॉलेज के ’स्थापना उत्सव 2021’ के उपलक्ष में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को उनकी स्नातक उपाधि का प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा सरकार के पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा. के साथ सोहना विधायक संजय सिंह, श्री विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के वीसी राज नेहरू एवं ई.डी. के पूर्व डायरेक्टर करनेल सिंह का संस्था में पहुंचने पर कॉलेज फैकल्टी द्वारा फूल माला व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

दीक्षान्त-समारोह के उपरान्त छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि उपाधी लेने के बाद आप सभी को देश की उन्नति व प्रगति के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। शर्मा जी ने बताया कि दीक्षांत समारोह हमेशा से ही एक ऐसा विशेष अवसर होता है जिसमें हम शुरू के वर्षों में की गयी कड़ी मेहनत को लक्ष्यों की प्राप्ति व सफलता की प्राप्ति से जुड़ते हुए देखते हैं। यह एक ऐसी यात्रा रहती है जो शायद अस्थायी कदमों के साथ शुरू होती है और हमें उॅंचाइयों तक ले जाती है। शर्मा जी ने कहा कि हमारे देश में अगर पुराने शास्त्रों की तरफ देखें, तो पहला दीक्षांत समारोह, इसका उल्लेख तैत्रीय उपनिषद में आता है जिसे आज तक हम सभी परंपरागत रूप से निभाते चले आ रहे हैं।

सभी आमंत्रित अतिथियों ने कॉलेज के विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के संस्थापक एवं हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष चौधरी गोपीचंद गहलोत जी ने सभी आमंत्रित अतिथियों का समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। संस्था के डायरेक्टर ऋषि गहलोत, सेक्रेटरी सुरेन्द्र गहलोत, संस्था के सदस्य बिजेन्द्र गहलोत, सदस्य रितु गहलोत एवं प्रीति गहलोत ने संस्था में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य शिक्षाविद् जैसे विष्णुदत शर्मा रिटायर्ड डीओ, अभयसिंह दायमा गुड़गांव एसो. के प्रधान, दिनेश शास्त्री साहित्य एकेडमी के चेयरमैन, अशोक दिवाकर पूर्व वीसी, केएस ढाका रिटायर्ड कमिश्नर, रमेश कुमार गर्ग प्रिंसिपल गर्ल्स कॉलेज गुरूग्राम, वीरेन्द्र अंतिल प्रिंसिपल डीएसडी कॉलेज, राहुल भारद्वाज एडवोकेट, करतार सिंह, करण सिंह सहरावत, अमन सरपंच, सुरेन्द्र तंवर, भूपेन्द्र सुखराली, राव मानसिंह चैयरमैन, विनोद ठाकराण, राजकुमार गहलोत, योगेश शर्मा, जोगेन्द्र सिंह सहित प्रिंसिपल डॉ. प्रहलाद सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल के.एस. ठाकरान, डीन डॉ. मुकेश यादव एवं टीपीओ रणधीर सिंह भी मौजूद रहे।

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.