City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ और कोरोना से लड़ने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, CM ने दिये कई टास्क.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आई भीषण बाढ़ और कोरोना के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालात की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री ने बाढ़ के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. मुख्यमंत्री आवास  से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों में किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में फीडबैक लिया है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे राहत बचाव कार्यों की समीक्षा करते  हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों के बीच जीआर वितरण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए. एसओपी के मुताबिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाए और साथ ही साथ लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए. नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी भी कीमत पर राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी.

राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीडबैक लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि अब डिमांड बेस्ड टेस्टिंग सेवा सुनिश्चित की जाए. आरटी पीसीआर के तहत टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि मरीजों के इलाज के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था जरूरी है क्योंकि लोगों को इस महामारी में परेशानी ना पड़े.मुख्यमंत्री ने हर रोज बीस हजार सैम्पल की जांच करने और  हर हाल में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट 24 घंटे में आये यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.