85 लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर तथा चूल्हा का वितरण
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड अंतर्गत आसनबनी पंचायत भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत 85 लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर तथा चूल्हा का वितरण किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गैस चूल्हा का प्रयोग करने से महिलाओं को धुआँ से मुक्ति मिलेगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की महिलाएं खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा का प्रयोग करें इससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष हलधर दास ने कहा कि जितने भी सामान्य जाति के लोग है उन लोग को भी गैस कनेक्शन मिलेगा, इसके लिए हमने वित्तमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखें है। इस मौके पर मुखिया शमालती टुडू , पंचायत प्रतिनिधि, लाभार्थी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.