कौशल विकास के नाम पर मची लूट से नाराज छात्रों का पटना में हंगामा
संस्थान में पढाई के साथ-साथ छात्रों को रहने-खाने की सुविधाएँ दी जाती है.
कौशल विकास के नाम पर मची लूट से नाराज छात्रों का पटना में हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल केंद्र के छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. छात्रों ने संसथान के गेट पर जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा किया और मीडिया को बुला लिया .छात्रों का आरोप था कि लगातार कई दिनों से समय पर उन्हें भोजन नहीं दिया जा रहा है . समय से भोजन नहीं मिलने के कारण वो समय से क्लास अटेंड नहीं पा रहे हैं. उनकी पढ़ाई पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित कौशल योजना पूरे देश में चलाया जाता है. इस संस्थान में पढाई के साथ-साथ छात्रों को रहने-खाने की सुविधाएँ दी जाती है. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत छात्रों को छात्रावास की सुविधाएं मिलती है. जिसमें आज बड़ी लापरवाही सामने आई है. बड़े-बड़े वायदों के साथ चलाई जा रही इस योजना की बाट लगाने कौशल केंद्र कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.यह संस्थान वैसे तो छात्रों को अनुशासन और हद में रहने का पाठ पढाता है लेकिन इसी संसथान में छात्रों के समय का कोई मोल नहीं है. छात्रों को कभी समय से भोजन नहीं मिलता.राजधानी के रुकनपुरा स्थित इस सेंटर में कई बच्चे दूसरे शहर और गांव से अपने उज्जवल भविष्य की तलाश में आये हैं. जहां उन्हें स्किल डेवलपमेंट के गुर सिखाये जाते हैं .ताकि कौशल विकास के जरिये आने वाले भविष्य में नौकरी की समस्याएं न हो. कई प्रकार के कोर्स जैसे कंप्यूटर नॉलेज, टेक्नीकल, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी दी जाती है. हुनर सिखाने वाले इस संस्थान के संचालक बताते हैं कि छात्रों द्ववारा हंगामा बिना मतलब किया गया था.उनका कहना है कि सभी दिनों की तरह बच्चों ने समय से नास्ता और भोजन किया. लेकिन कुछ छात्र क्लास करने के दौरान छूट गए. उन्होंने ही यह हंगामा खड़ा किया. हालांकि इस हंगामे के बाद शिक्षकों ने मामले को ज्यादा तूल नहीं देते हुए आगे से सबकुछ दुरुस्त कर लेने का आश्वासन देकर मामले को किसी तरह से शांत किया.
कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.