City Post Live
NEWS 24x7

यात्रियों को दीपावली का तोहफा,100 की रफ्तार से चली ट्रेन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

यात्रियों को दीपावली का तोहफा,100 की रफ्तार से चली ट्रेन

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा : रेलवे ने दीपावली के ठीक पहले यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। वर्षों से प्रस्तावित कोडरमा-गिरिडीह एवं कोडरमा-बड़काकाना अंतर्गत कोडरमा से कोआर एवं कोडरमा से हजारीबाग टाउन तक के लिए दोगुनी रफ्तार से रेल परिचालन का स्पीड ट्रायल किया गया। दोनों रेलखंडों पर दोगुनी रफ्तार से गाड़ी दौड़ी। वर्तमान में दोनों ही रेलखंड पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चल रही है। वहीं रेलवे ने उन रेलखंडों पर एक डीजल इंजन व एक डब्बा के साथ 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन दोनों रेलखंडों पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रेल का परिचालन होगा। इसके साथ ही कोडरमा से सीधे गिरिडीह रेललाइन के जरिए मधुपुर मेन लाइन से भी यह रूट जुड़ जाएगा और जीसी खंड के साथ यह तीसरा वैकल्पिक मार्ग होगा। यात्री मधुपुर के रास्ते आसनसोल, हावड़ा तथा पटना के रास्ते मुगलसराय भी जा सकते हैं। वर्तमान में कोडरमा स्टेशन के बाद कोडरमा टाउन, महेशपुर, नवलशाही, नावाडीह, राकेशबाग, राजधनवार, कोआर तक परिचालन हो रहा है। ट्रायल के दौरान कोडरमा-कोआर रे लिए 86 किलोमीटर की दूरी तय की गई। ट्रायल कोडरमा स्टेशन से सोमवार सुबह 9.42 बजे से शुरू हुआ, जो 10.52 बजे कोआर पहुंचकर पहुंचा। वहीं दिन 4.02 बजे कोडरमा से हजारीबाग टाउन के लिए ट्रेन रवाना हुई, जो 5.30 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुंची तथा वापसी के लिए 6.30 बजे खुली। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग टाउन पहुंचने में भी लगभग एक घंटा लगेगा, लेकिन ट्रायल में कुछ देर के लिए ट्रेन रोकना पड़ा। मौके पर धनबाद रेल मंडल के मंडल अभियंता भूमि टी सोनेवाल, वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ सुनील कुमार, सहायक अभियंता ओपी सिंह, कोआर रेलखंड के चालक प्रशांत कुमार, उपचालक सुरेश कुमार, हजारीबाग टाउन रेलखंड के चालक विनोद यादव, उपचालक राजू कुमार, ट्रैक मेंटेनर सेफ्टी धीरेंद्र कुमार, सुमन सौरभ, आलोक रंजन और टिंकू रवानी आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.