City Post Live
NEWS 24x7

सीएम पारा शिक्षकों की मांगों पर फैसला लें : स्वच्छता मंत्री

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का ध्यान पारा शिक्षकों के  मांगों की ओर आकृष्ट कराया है और उनसे स्थायीकरण एवं वेतनमान के विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर फैसला लेने का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि पारा शिक्षक एक बार  फिर आंदोलन के मूड में हैं और इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली है। मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा है कि 9 महीने पहले राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के लिए गठित कमिटी की  रिपोर्ट अब तक जहां सार्वजनिक नहीं किया गया है। वही मांगो पर कोई ठोस फैसला भी नहीं लिया जा सका है ।साथ ही वेतनमान एवं सेवा स्थायीकरण को लेकर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा है कि जब शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की कोशिशों का दावा किया जा रहा है तो इस मामले पर भी सकारात्मक पहल किया जाना चाहिए। इस मामले को लटकाए रखने से शिक्षकों का मन छोटा होता है और जो उन्हें पैसा मिलता है वह दिहाड़ी मजदूर से भी कम है। उधर, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने राज्य सरकार से पारा शिक्षकों के मामले में निर्णय लेने की अपील की है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.