भागलपुर में शादी समारोह में सिलेंडर फटा, तीन लोगों की मौत, 17 घायल
गैस सिलेंडर बिस्फोट की घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती स्थित विवाह भवन में हुई है
सिटी पोस्ट लाइव : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी . रसोई गैस से जितना ज्यादा सहूलियत है, उससे ज्यादा खतरा है. अगर थोड़ी भी चूक हुई तो चली जायेगी जान. भागलपुर में गैस सिलेंडर बिस्फोट से शादी का उत्सवी माहौल मातमी माहौल में तब्दील हो गया. भागलपुर में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस बिस्फोट में 17 लोग घायल हो गए. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिटी पोस्ट लाइव रिपोर्टर पंकज के अनुसार यह गैस सिलेंडर बिस्फोट की घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती स्थित विवाह भवन में हुई है. अभी और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक पी के साह की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिसमें 3 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए.चारों तरफ अफरा तफरी मच गया. लोगो को पता ही नहीं चला ये कैसा बिस्फोट है. लोगों के अनुसार बम से भी ज्यादा जोरदार धमाका था. लोग इधर उधर भगने लगे. थोड़ी देर में पता चला कि गैस सिलेंडर बिस्फोट है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फायरब्रिगेड की गाड़ियाँ लेकर पुलिस पहुंची. तबतक 3 लोग मारे जा चुके थे. मलवे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत बचाव कार्य चल रहा है . पुलिस के अधिकारी पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. सदर डीएसपी आर के सिंह, एसडीओ आशीष नारायण और विश्वविद्यालय थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.
Comments are closed.