City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी ट्रेन से रांची पहुंची थी मरकज वाली कोरोना पॉजिटिव महिला, यात्रियों में मचा हडकंप.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राजधानी ट्रेन से रांची पहुंची थी मरकज वाली कोरोना पॉजिटिव महिला, यात्रियों में मचा हडकंप.

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुँचने वाले ट्रेन यात्रियों के बीच हडकंप मचा हुआ है क्योंकि उस ट्रेन में एक कोरोना संक्रमित महिला भी सफ़र कर रही थी.खबर के अनुसार रांची में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई मलेशिया की कथित धर्म प्रचारक युवती ने इस ट्रेन में सफ़र किया था. जानकारी के अनुसार 16 मार्च को नयी दिल्ली से रांची आने वाली राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन के बी-1 बोगी में सफर किया था.

इस महिला के साथ सफ़र करने वाले यात्रियों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. इस संक्रमण के खतरे को  देखते हुए उक्त बोगी में यात्रा करने वाले सभी लोगों को प्रशासन से संपर्क करने और अपनी जांच कराने को कहा गया है.रांची उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे ने रांची वासियों से अपील की कि जो भी व्यक्ति 16 मार्च 2020 को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के बी 1 कोच में सफर करके रांची पहुंचे हैं वह इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें और आवश्यक रूप से अपनी जांच कराएं.

गौरतलब है कि जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती रांची के हिंदपीढ़ी से सोमवार को बरामद हुई थी. पुलिस ने उसके साथ 18 विदेशियों सहित 22 लोगों को क्वारेंटाइन में भेज दिया था. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री मलेशिया की है. यह महिला दिल्ली में आयोजित निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुई थी.गौरतलब है कि झारखण्याड में कोरोना पॉजिटिव पाई जानेवाली यह पहली महिला है.इसके पहले झारखण्ड में एक भी कोरोना पोसोतिवे केस सामने नहीं आया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.