City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, पटना एम्स में दो मरीजों ने तोड़ा दम.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में भी कोरोना के संक्रमण का खतरा दुबारा बढ़ने लगा है.बिहार सरकार ने शनिवार को फिर से कोरोना के बढते मामलों की समीक्षा की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली पर अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की की विशेष निगरानी किये जाने का निर्देश दिया है.गौरतलब है कि   होली से ठीक पहले ही बिहार में कोरोना संक्रमितों (Corona Patients) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में फिर से 24 घन्टे में कोरोना के 88 नए मरीज मिले हैं जिसमें सबसे ज्यादा पटना (Patna) में 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 472 पहुंच गई है जिसमें पटना सबसे टॉप पर है.

पटना में सबसे अधिक 217 एक्टिव मामले  हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी मौत होने लगी है. 24 घंटे में पटना AIIMS में दो मरीजों की मौत हो गई जिसमें एक पटना सिटी तो  दूसरा गया का संक्रमित मरीज शामिल है. राज्य सरकार के आदेश पर लगातार स्टेशनों, बस स्टॉप, हवाई अड्डों पर कोरोना जांच की जा रही है लेकिन अब भी 70 प्रतिशत लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं और ना तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं.

विधानसभा सत्र स्थगित रहने के बाद CM नीतीश कुमार ने भी कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग रखी जिसमें अधिकारियों और मंत्रियों के साथ ना सिर्फ पूरे मामले पर समीक्षा की बल्कि कई निर्देश भी दिए है. सीएम के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और दोनों विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव भी मौजूद रहे.

सीएम ने जहां टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया वहीं अस्पतालों में भी पूरी तरह तैयारी मुकम्मल रखने का आदेश दिया. बिहार में 24 घंटे में कोरोना जांच की बात करें तो  55,376 सैम्पल की जांच हुई है जिसमें पटना में कुल 3585 सैंपल की जांच हुई है. इसमें एंटीजन टेस्ट 1361 और आरटी-पीसीआर 2217 हैं. स्वास्थ्य विभाग की माने तो बिहार में अब तक 2,63,443 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें 2,61,413 लाेग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बिहार में अब एक्टिव मामलों की संख्या 472 है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.