City Post Live
NEWS 24x7

जारी है बिहार में कोरोना का कहर, 4 लोगों की हुई मौत.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों के साथ ही दो कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साथ चार मरीजों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया. शमा परवीन 45 वर्ष, पटना जिले की थी निवासी और वो हृदय की बीमारी से भी पीड़ित थीं. दूसरे मृतक जोखन प्रसाद 55 वर्ष, रोहतास जिले के थे निवासी जो टीबी की बीमारी के साथ-साथ हाई बीपी और डायबिटीज से थे पीड़ित.

कोरोना सस्पेक्टेड मौत के शिकार हुए मृतक कुंदन कुमार 36 वर्ष, वैशाली जिले के थे निवासी जो डायबिटीज से पीड़ित थे. कोरोना सस्पेक्टेड मौत के शिकार हुए मृतक रवि कुमार 19 वर्ष, पटना सिटी के निवासी थे जो डायबिटीज से पीड़ित थे. सभी मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इससे पहले बुधवार को फिर एक बार फिर से 2328 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45919 हो गई है. बुधवार को जो 2328 मामले सामने आए हैं उनमें 1528 ऐसे मामले हैं जिनकी टेस्टिंग 28 जुलाई को हुई थी और 800 ऐसे मामले हैं जिनकी टेस्टिंग 27 जुलाई को हुई थी. इन 2 दिनों में जो मामले सामने आए हैं इनमें 28 जुलाई की टेस्टिंग में पटना में 219 मामले और 27 जुलाई की टेस्टिंग में पटना में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.