अपराध नियंत्रण में सहयोग करें व्यवसायी : एसपी
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी : जिले के पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि व्यवसायियों को सुरक्षा देने के लिए जिला पुलिस कृत संकल्पित है। व्यवसायियों का भी दायित्व है कि वे अपराध नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का सहयोगा करें। एसपी शनिवार को अपने कार्यालय में शीर के व्यवसायियों और खूंटी चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसपी ने कहा कि जनता ही पुलिस के हाथ-पांव और आंख हैं। जनता के सहयोग के बिना पुलिस पूरी तरह अपराध पर लगाम नहीं लगा सकती। उन्होंने कहा कि हर दुकानदार अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए, ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर उसके अनुसंधान में सहायता मिले। सभी दुकानदार एसपी, एसडीपीओ, थाना और अन्य पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर अंकित कराकर टांग दें। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस दौरान व्यवसायियों ने भी एसपी के समक्ष खुलकर अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे स्थित स्कूलों में जब छुट्टी होती है, तो यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। उन्होंने चोरी-छिपे हो रही शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, कर्रा थाना के जम्हार बाजार में स्थायी पुलिस कैंप स्थापित करने आदि की मांग की।
Comments are closed.