City Post Live
NEWS 24x7

बोकारो में 84 दंगा के आठ परिवारों का मुआवजा बाकी, आयोग उपाध्यक्ष ने दिये निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बोकारो में 84 दंगा के आठ परिवारों का मुआवजा बाकी, आयोग उपाध्यक्ष ने दिये निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष गुरूविन्दर सिंह सेठी ने कहा कि बोकारो जिले में 1984 सिख दंगा पीड़ित 67 परिवार है, जिनमें से 59 परिवारों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। शेष आठ परिवारों के मुआवजा भुगतान करने संबंधित आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। गुरुवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा – सरकार का निर्देश है कि आमजनता की समस्या का अतिशीघ्र निदान किया जाय। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास का लक्ष्य है जिला एवं प्रखण्ड में जाकर आॅन द स्पाट जनता के समस्या का त्वरित निदान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनिश्चित करें। इसी के तहत बोकारो जिले में पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बेरोजगारों के लिए कियोस्क योजना के तहत दुकान बनाकर दी जाय, इसके लिए अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है कि वे जमीन उपलब्ध करायें, कियोस्क योजना के तहत् बेरोजगारों के लिए दुकान बनाकर दिया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अल्पसंख्यक महिलाओं को भी लाभ दिया जा रहा है। झारखण्ड सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो गैस सिलेण्डर के साथ चूल्हा भी लाभुकों को दे रही है। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन, छात्रवृति, छात्रावास आदि से संबंधित मामलों पर छोटी-छोटी बातों पर नजर रखने को कहा गया है। प्रेसवार्ता के दौरान मो. शहजाद, जनसंपर्क विभाग के इकाई लिपिक राकेश रंजन सिन्हा, जीआरसी अरविन्द कुमार, कम्प्यूटर आॅपरेटर संतोष कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.