सीएम रघुवर दास का सिमडेगा दौरा रद, कई इलाकों में भारी बारिश
सिटी पोस्ट लाइव : बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवाती तूफान तितली के कारण शुक्रवार को भी झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री रघुवर दास का सिमडेगा दौरा रद हो गया है। राजधानी रांची में छिटपुट वर्षा के साथ ही झारखंड के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां के अलावा खूंटी जिले में बीती रात से ही तेज बूंदाबांदी हो रही है। राज्य के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में गुरुवार से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां के अलावा खूंटी, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, बोकारो, पाकुड़, देवघर और गोड्डा जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि शनिवार से मौसम साफ रहेगा। मौसम केंद्र रांची के निदेशक बीके मंडल ने बताया कि तितली साइक्लोन से कुछ इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। शनिवार को मौसम साफ हो जाएगा।
Comments are closed.