सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेलिकॉप्टर खराब होने के कारण वे धनबाद में आयोजित पूर्ण विद्युतीकरण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए । मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया। टुन्डी स्थित समारोह में धनबाद सांसद पीएन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक फूलचंद मंडल, राज सिन्हा, राजकिशोर महतो डीसी ए. दोड्डे और एसएसपी मनोज रतन चौथे समेत दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे। धनबाद जिला को पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजित की गयी थी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास को करना था । लेकिन हेलिकॉप्टर पर तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा | मुख्यमंत्रर्यक्रम में शामिल नहीं होने की सूचना पर उपस्थित लोगों में भारी निराशा छा गयी। हालांकि कुछ ही देर में सांसद पीएन सिंह ने बटन दबाकर जिले के शत प्रतिशत विद्युतीकृत होने की घोषणा की। जिले को पूरी तरह विद्युतीकृत बनाने में सहयोग करने वाले बिजलीकर्मियों को उन्होंने सम्मानित किया। इस दौरान डीसी ए. दोड्डे भी सम्मानित किये गए । सांसद पीएन सिंह ने 125 करोड़ की योजना का शिलान्यास व 34 करोड़ की योजना का उद्घाटन भी किया । विद्यालय के दस बच्चों के बीच पोशाक का भी वितरण किया गया।
Comments are closed.