स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम व सहियाओं के साथ सिविल सर्जन ने की बैठक
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव : सिविल सर्जन-सह-सचिव जिला स्वास्थ्य समिति, गोड्डा की अध्यक्षता में सदर प्रखंड (स्वास्थ्य विभाग) के सभी स्वास्थ्य कर्मी, ए.एन.एम. एवं सहियाओं के साथ नगर भवन, गोड्डा एवं पथरगामा में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधाओ को पहुंचाने के लिए क्षेत्र में भ्रमण करे। सभी स्वास्थ्य कर्मी आपस मे समन्वय बना कर कार्य करें। अगली बैठक में प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के सभी सहियाओं सहित स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा डत् टीकाकरण में शत्-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही गयी। इसके लिए सहिया एवं ।छड को गांव में घर-घर जाकर 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का सर्वे कर छूटे हुए बच्चों की पहचान करने बताया गया। बैठक में उपस्थित डॉ रामप्रसाद के द्वारा मलेरिया, फलेरिया, कालाजार जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमो के बारे में और बेहतर प्रयास करने के बारे बताया गया ताकि मलेरिया, फलेरिया, कालाजार रोगियों को चिन्हित कर उसका समुचित जांच एवं इलाज कराया जा सके। यूनिसेफ कॉर्डिनेटर, श्री धनंजय के द्वारा नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि शत्-प्रतिशत लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाए इसके बारे में सभी साहिया एवं ।छड को जानकारी दी गई। पथरगामा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी- डॉ रबिन्द्र पासवान के द्वारा अपने प्रखण्ड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के अपने अनुभव को साझा किया गया। डॉ उज्ज्वल के द्वारा सहिया एवं ।छड को मिजिल्स रोगियों की पहचान कर ससमय विभाग को सूचित करने की जानकारी दी गयी ताकि इस बीमारी के फैलने से समुदाय को बचाया जा सके। लेप्रोसी के श्री संजय मिश्रा द्वारा कुष्ठ बीमारी के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में बताते हुए सहिया एवं ।छड को ससमय रिपोर्टिंग करने के बारे में बताया गया। डज्ै. श्री सुरेश चंद्र झा द्वारा कालाजार सर्वे कार्यकम की जानकारी दी गयी सहिया एवं ।छड से बुखार पीड़ित रोगियों का रक्त पटल संग्रह करने के लिए अनुरोध किया गया ताकि मलेरिया, कालाजार रोगियों की पहचान किया जा सके। मौके पर प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मला बेसरा, सदर प्रखंड गोड्डा, डॉ राम प्रसाद ( गोड्डा), डॉ मनोज कुमार हांसदा (चिकित्सा पदाधिकारी, सरौनी), डॉ रबिंद्र पासवान (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पथरगामा), यूनिसेफ कॉर्डिनेटर ( ानंजय त्रिवेदी), डॉ उज्ज्वल कुमार, आयुष चिकित्सक- अनिता कुमारी एवं प्रवीण भारती, संजय मिश्रा (जिला नन मेडिकल असिस्टेंट) आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.