सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आरपार की लड़ाई लड़ने का फैसला ले लिया है.चिराग पासवान किसी भी वक्त नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला ले सकते हैं.सूत्रों के अनुसार कोरोना को एकर प्रधानमंत्री द्वारा किये गए ट्वीट को चिराग पासवान की पार्टी ने रि-ट्रीवीट किया था.उस ट्वीट के बाद जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला बोल दिया था.चिराग पासवान को कालिदास करार दे दिया था.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान ने इसे प्रधानमन्त्री का अपमान करार दे दिया है.उन्होंने कहा है कि प्यरधानमंत्री के ट्वीट को रि-ट्वीट करने पर जिस तरह से ललन सिंह ने रिएक्ट किया है, वह प्रधानमंत्री का अपमान है.इस अपमान को वो बर्दाश्त नहीं करेगें.
सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला ले लिया है.कभी भी वो इसका औपचारिक एलान कर सकते हैं.चिराग पासवान ने जिस तरह से अपने ऊपर किये गए हमले को परधानमंत्री पर हमला करार दिया है उससे साफ़ है कि वो बीजेपी को भरोसे में लेकर नीतीश कुमार पर हमला करना चाहते हैं.सवाल ये उठता है कि क्याया चिराग पास्वं नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेकर भी NDA में बने रह पायेगें. या
Comments are closed.