व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची पुलिस ने व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा हत्याकांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शूटर का नाम मोहम्मद फैसल (20) बताया गया है। इसकी गिरफ्तारी शनिवार की देर रात खादगढ़ा बस स्टैंड से हुई है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल दो लोडेड गोली और एम आई कंपनी का ब्लू रंग का स्मार्ट फोन बरामद किया है। रांची के सिटी एसपी अमन कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देसाई हत्याकांड का या मुख्य शूटर था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में 12 अपराधी संलिप्त थे जिसमें 10 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दो शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में लोअर बाजार थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंहा विनय कुमार यादव असीम क्रिकेटर विजय कुमार और जयराम यादव शामिल थे। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को रांची पुलिस ने चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा हत्याकांड में 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों में बबन खान, छोटू हुसैन, मेहदी हसन, राशीद अंसारी, मो आसीफ आलम उर्फ टप्पु, सज्जाद आलम उर्फ साजा, राजा आदील उर्फ जग्गा, बिरसा कच्छप और शिव रजक शामिल थे। इनके पास से 9 एमएम बोर का दो पिस्टल, 7.65 एमएम बोर का दो पिस्टल, 9 एमएम की पांच जिन्दा कारतूस, 7.65 एमएम की चार जिन्दा कारतूस, 3.15 की दो जिन्दा कारतूस, एसएलआर का एक जिन्दा कारतूस, 220 सीसी का एक पल्सर बाइक, एक स्कूटी डियो, 19000 नगद रुपया, 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया था।
क्या है मामला
5 सितम्बर रात 9 बजे व्यवसायी नरेन्द्र सिंह होरा स्कूटी से पीपी कंपाउंड स्थित आवास लौट रहे थे। इसी क्रम में जब वे चर्च कंप्लेक्स से रोस्पा टावर के बीच पहुंचे। तब पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका। इसके बाद होरा और अपराधियों के बीच में हाथापाई हुई थी। इसी बीच एक अपराधी ने हथियार निकाला और उनकी छाती पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी थी। इससे वह स्कूटी से गिर गये थे। इसके बाद लुटेरे उनकी स्कूटी के डिक्की को खोल कर पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे। वही इलाज के क्रम में व्यवसायी की मौत हो गयी थी। इसके बाद 4 घंटे तक सिख समुदाय के लोगों ने सुजाता चौक के पास सड़क जाम कर दिया था। एसएसपी के आश्वासन पर जाम हटा था।
Comments are closed.