City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री ने कहा “झारखण्ड निवेश के लिए सबसे अनुकूल प्रदेश”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मुख्यमंत्री ने कहा “झारखण्ड निवेश के लिए सबसे अनुकूल प्रदेश”

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नई दिल्ली में आज होटल इम्पीरियल सभागार में स्टेक होल्डर्स मीट में कृषि जगत के निवेशकों को ’29-30 नवम्बर 2018 को रांची में होने वाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फ़ूड समिट के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि झारखण्ड निवेश के लिए सबसे अनुकूल प्रदेश है। झारखण्ड में फ़ूड प्रोसेसिंग, बागवानी, फ्लोरीकल्चर, डेयरी, मत्स्य आदि के क्षेत्र में निवेश की बहुत भारी संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हुई और जनता ने स्थिर सरकार दिया है। राज्य सरकार ने नीतियां बना कर इसके विकास के लिए कई त्वरित निर्णय लिये और पारदर्शी व्यवस्था तैयार की है। हमने नीयत साफ रखा है। 2017 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया उसके बाद से 4 ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम किये गए हैं, जिसके माध्यम से 62000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक लाख 51 सखी मंडल के माध्यम से 17 लाख महिलाओं को स्वरोजगार तथा मुद्रा योजना के द्वारा 14 लाख युवाओं को स्वरोजगार मिला है। दास ने कहा कि झारखंड को पहले केवल खनिज और खनिज आधारित उद्योगों के लिए भी जाना जाता रहा है। किंतु हमने झारखंड की वह पहचान बदलने की कोशिश की है। हम कृषि आईटी सहित सभी क्षेत्रों में उद्योग की संभावनाओं को जोर दे रहे हैं। यही कारण है कि कृषि पर ग्लोबल समिट आयोजित करने जा रहे हैं। साथ ही ’कृषकों की आय को दोगुना करना हमारा ध्येय है। ग्रामीण विकास और गांव की समृद्धि हमारा लक्ष्य है।’ सिंगल विंडो सिस्टम पर जोर है। उन्होंने कहा कि वर्ष ’2017 में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में जितने एमओयू किए गए थे उनमें 89 धरातल पर उतर गए हैं। अभी झारखंड में 212 फूड प्रोसेसिंग यूनिट कार्यरत हैं। 29 नवंबर को 50 और फूड प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास होगा।’ यह युग कृषि के क्षेत्र में जैविक खेती का है।

राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे कृषि सचिव पूजा सिंघल ने भी निवेशकों को आमंत्रित करते हुए झारखण्ड में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की सम्भवनाओं पर बल दिया।’  झारखण्ड में जिन निवेशकों ने निवेश किया है उनमें बाबा आर एन के श्री अग्रवाल, एच आर फ़ूड के राकेश शर्मा, सफल के प्रदीप सहाय ने भी अपने अनुभव सबको बताते हुए कहा कि उद्योगों के लिये झारखण्ड देश का सबसे अनुकूल प्रदेश है।’स्टेक होल्डर्स मीट में मोहन सक्सेना विनोद गोयल सिमी मेहता अभय कुमार आदि कई लोगों ने अपने विचार और सुझाव दिए।’बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से अधिक निवेशकों के साथ वन टू वन वार्ता कर उन्हें झारखण्ड में निवेश के लिए हर सम्भव मदद की पेशकश की।’ बैठक में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त डी के तिवारी, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, स्थानिक आयुक्त एम आर मीणा, उद्योग सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव पूजा सिंघल, टैफ एंड ट्रैक्टर के प्रेसिडेंट एंड सीई ओ टी आर केसवन, कृषि जगत से जुड़े 200 से अधिक निवेशक, डेलिगेट्स, बैंकिंग एवं फाइनेंसियल सेक्टर के प्रतिनिधि एनजीओ अैर फिक्की के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.