सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि के लिए याचना की। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक पर्यटन की दृष्टि से रजरप्पा के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में रामगढ़ के उपायुक्त श्रीमती बी राजेश्वरी से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान दुकानदारों से कहा कि यह जो आपके दुकान के आगे गंदगी फैली है उसे कौन साफ करेगा…आप किसका इंतजार कर रहें हैं? क्या कोई आने वाला है साफ करने ? आप आप के दुकान की दहलीज है.. क्या ऐसे आप ग्राहकों का सत्कार करेंगे? शक्तिपीठ के इस पुनीत स्थान को स्वच्छ रखना आपकी भी जिम्मेवारी है…तभी माँ लक्ष्मी जी का प्रादुर्भाव होगा…तो क्यों ना आप सब माँ छिन्नमस्तिका के इस प्रांगण को स्वच्छ करते व रखते हैं..रजरप्पा मंदिर परिसर में जब यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक दुकान के आगे बिखरी गंदगी देख कर कही…तो दुकानदार झेंप गया….उसने ही नहीं सभी दुकानदारों ने नियमित साफ सफाई का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया।’
Comments are closed.