मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा-2019 में हर घर में 24घंटे बिजली देंगे
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में रामगढ़ के बाद बोकारो जिले में भी हर घर में बिजली पहुंच गयी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज बोकारो जिले के पेटरवार स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित एक समारोह में जिले के हर घर में बिजली पहुंचाये जाने की औपचारिक घोषणा की।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सरकार वर्ष 2019 तक राज्यभर में हर घर में बिजली पहुंचाने को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार बनी, तो राज्य के आधे से अधिक घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं थी, लेकिन साढ़े तीन -चार साल के अंदर ही घर-घर बिजली पहुंचाने के काम में तेजी आयी है और दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी जाएगी और अगले वर्ष से राज्यभर में 24घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाएगी, इसे लेकर आधारभूत संरचना की कमियों को पूरा किया जा रहा है, ट्रांसमिशन लाईन और वितरण व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने घर-घर में बिजली के साथ पाइप लाईन के माध्यम से पानी पहुंचाने का भी संकल्प व्यक्त किया। समारोह में मंत्री अमर कुमार बाउरी,सांसद रवींद्र पांडेय, पीएन सिंह, विधाययक बिरंची नारायण, योगेश्वर महतो बाटुल उर्जा विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री आज करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री उच्च विद्यालय पेटरवार में 132/33 केवी ग्रीड सबस्टेशन पेटरवा, 132 केवी गोला से पेटरवार तथा जैनामोड़ से पेटरवार ट्रांसमिशन लाईन सहित 570 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
Comments are closed.