City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा “भिंडी की लहलहाती फसल देखने आऊंगा”

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा “भिंडी की लहलहाती फसल देखने आऊंगा”
सिटी पोस्ट लाइव : आपने किसानों के लिए संजीवनी रूपी इस योजना का शुभारंभ कर दुगनी के किसानों की मृतप्राय उम्मीद को पुनर्जीवित कर दिया। अब हम पुनः भिंडी समेत अन्य फसलों की वृहत पैमाने पर खेती कर आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे। आपकी इस पहल का दुगनी सदैव ऋणी रहेगा।यह कहते कहते ’जोहरडीहा के किसान शंभु कैवर्त’ की बूढ़ी आँखें नम हो गई।।रुंधे गले से अंत सिर्फ यही कह पाये।’धन्यवाद मुख्यमंत्री जी..(पंच परगना भाषा में)।दुगनी प्रखंड के जोरडीहा गांव के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री से यह बात किसान शंभु कैवर्त ने कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’किसान समृद्ध बनें सरकार यही प्रयास है।’परियोजना पूर्ण होने पर भिंडी की फसल देखने आऊंगा। किसान समृद्ध बनें सरकार यही प्रयास है। जोहरडीहा गांव के भ्रमण के दौरान  मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने आग्रह किया  सड़क की ठीक करवा दें।तना सुनते ही मुख्यमंत्री ने सरायकेला उपायुक्त  छवि रंजन को शंभु कैवर्त के घर तक पेभर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिया।  ’और रुक गया कारकेड’ ’जोरडीहा से लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने अचानक अपनी गाड़ी रोकने का निदेश दिया और सुरक्षा घेरा तोड़ बच्चों से मिलने लगे।उनका हाल और पढ़ाई के संबंध में पूछा।फिर मुस्कुराते हुए उनके हाथों में टॉफी दी।बच्चे बस उन्हें देखते रह गए जब तक मुख्यमंत्री की गाड़ी बच्चों की आखों से ओझल नहीं हो गई।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.