सिटी पोस्ट लाइव : बिहार BJP का आरोपसात जून को बीजेपी की वर्जुअल रैली के जवाब में नौ जून को आरजेडी ने भी प्रतिकार करने का आह्वान किया है.बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर लगा दिया है PM मोदी के कंसेप्ट की चोरी का आरोप.लेकिन RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि कहने वालों को जो जी में आये कहते रहें. हमारे नेता तेजस्वी कभी किसी का कंसेप्ट चोरी नहीं करते.9 जून दिन आरजेडी पूरे प्रदेश में गरीब अधिकार दिवस मनायेगी.
इस कायर्क्रम के तहत तेजस्वी ने आमजनों से थाली – कटोरा लेकर बीजेपी की इस वर्चुआल रैली का प्रतिकार करने का आह्वान भी किया है. तेजस्वी की इसी रणनीति ने बिहार का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. BJP ने तेजस्वी पर पीएम मोदी का कंसेप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है.मंगलवार को तो बीजेपी ने रैली की तारीख ही बदल दी है.अब 9 जून की जगह यह रैली 7 जून को कर दिया है.क्या अब तेजस्वी यादव भी अपने कार्य्रम में बदलाव करेगें?
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद कहते हैं कि तेजस्वी ने PM नरेंद्र मोदी का कंसेप्ट चोरी की है. इतना ही नहीं ये यह भी कहते है की PM नरेंद्र मोदी ने देश को एकजुट करने के लिए देशवासियों से थाली ताली और घंटी बजवाये थे, लेकिन तेजस्वी यादव राज्य की जनता को दो खेमा में बांटने की गंदी सियासत कर रहे हैं.
Comments are closed.