सिटी पोस्ट लाइव :गुरुवार को RJD नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार NDA में एमएलसी चुनाव में हुए सीटों के बंटवारे पर मुकेश शहनी और मांझी की नाराजगी के बाद ये कहकर कि मुकेश शहनी मेरे छोटे भाई हैं और रोज उनसे बात होती है, राजनीति गरमा गई है. तेजप्रताप यहाँ तक दावा कर दिया कि जीतन राम मांझी, मुकेश शहनी और उपेंद्र कुशवाहा चार दिनों के अंदर RJD में शामिल होंगे.फिर क्या था BJP नेता भी उन्हें जबाब देने उतर गये. बीजेपी नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा ने लालू परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सबसे बड़े पलटू राम तेजप्रताप यादव हैं. सुबह बोलते हैं और शाम में पलट जाते हैं. मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वे दिव्यांग पॉलिटिशियन हैं.
तेजप्रताप यादव के इस बयान पर बीजेपी के नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा और रामसूरत राय ने जमकर निशाना साधा है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजप्रताप यादव के सरकार गिराने के दावे पर कहा कि सबसे बड़े पलटू राम तेजप्रताप यादव हैं. सुबह बोलते हैं और शाम में पलट जाते है. जगदानंद सिंह के बारे में भी वे बोलकर खुद पलट जाते थे. वही मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि यह सरकार 5 साल चलने वाली है. बिना तिलक फलदान के तेजप्रताप यादव सिंदूरदान करना चाहते हैं. एनडीए मजबूती से एकजुट है और कहीं से भी सरकार गिरने वाली नहीं है.
मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वे दिव्यांग पॉलिटिशियन हैं. मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने क्यों बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, जबकि उनके पिताजी तत्कालीन सरकार में मंत्री थे. लेकिन तेजस्वी यादव कुछ भी नहीं बोलते हैं. तेजस्वी यादव के डबल इंजन की सरकार के मामले पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा तत्कालीन सरकार में रेल मंत्री लालू यादव ड्राइवर की भूमिका में थे.
Comments are closed.