सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बोर्ड ने वगैर कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Exam) के 10वीं-12वीं में फेल छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया है.गौरतलब है कि कोरोनके संरमण की वजह से कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रहा था. बिहार बोर्ड (Bihar Board) को आखिरकार अपना फैसला बदलना पड़ा. बोर्ड ने फेल हुए परीक्षार्थी को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया है. बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 में एक या दो विषय में फेल स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देकर बहुत बड़ी राहत दी है. शिक्षा विभाग से सहमति मिलते ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को रिजल्ट भी जारी कर दिया. बोर्ड की मानें तो छात्र हित में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2020 में एक या दो विषयों में फेल वैसे स्टूडेंट्स जो इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 में शामिल हो सकते थे उन्हें एक बार के लिए अपवाद स्वरूप कुछ अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास कर दिया गया है.
हालांकि बोर्ड ने इसे लेकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा था जिस पर शिक्षा विभाग ने सहमति दी है. फिर रिजल्ट जारी किया गया है. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी माना कि परीक्षा लेने में अभी कठिनाई होगी और सत्र प्रभावित होगा. इसलिए ग्रेस मार्क्स दिया गया. उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स का लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in पर अपलोड कर दिया गया है. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थिति थे.
कुल 72,610 स्टूडेंट्स इंटर में और 1,41,677 स्टूडेंट्स मैट्रिक में ग्रेस अंक पा कर पास हुए हैं. इंटर में कुल 1,32,486 स्टूडेंट्स जो फेल थे तथा कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते थे, उनमें से कुल 72,610 स्टूडेंट्स अतिरिक्त ग्रेस अंक पाकर सफल हुए हैं, जो कुल 54.81 प्रतिशत है वहीं मैट्रिक में कुल 2,08,147 स्टूडेंट्स जो फेल थे तथा कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते थे, उनमें से कुल 1,41,677 स्टूडेंट्स अतिरिक्त ग्रेस अंक पाकर उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल 68.07 प्रतिशत है. इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 46,005 स्टूडेंट्स एक विषय में तथा 86,481 स्टूडेंट्स दो विषयों में फेल थे. दोनों को मिलाकर कुल 1,32,486 स्टूडेंट्स फेल थे. जो इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र थे. इसी तरह मैट्रिक में कुल 1,08,459 स्टूडेंट्स एक विषय में तथा 99,688 स्टूडेंट्स दो विषयों में फेल थे, दोनों मिलाकर कुल 2,08,147 स्टूडेंट्स फेल थे.
Comments are closed.