सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा का पहला सत्र कल सोमवार से शुरू हो रहा है. चुनाव के बाद बिहार विधान सभा (Bihar Legislative Assembly ) के नए सत्र का 23 नवंबर से शुरू होगा जो शुक्रवार को नीतीश सरकार के विश्वासमत के साथ संपन्न होगा. इस पांच दिवसीय सत्र के काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है.विपक्ष रोजी रोजगार भ्रष्टाचार किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से सवाल जबाब की तैयारी जारी है.
इसबार विपक्ष बहुत मजबूत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष सहयोगी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसबार सदन में विपक्ष के हमले का जबाब देने के लिए उपलब्ध नहीं होगें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है जो 27 नवंबर तक चलेगा. नव निर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए विधानसभा को तैयार किया जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सत्र का आयोजन सेंट्रल हाल में किया जाएगा.
विधान सभा सूत्रों के अनुसार शुरू के दो दिन का सत्र विधायकों की शपथ दिलाने में गुजर जाएंगे. उसके बाद 25 नवंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. 26 नवंबर को राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. सत्र के आखिरी दिन 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं सरकार की ओर से उत्तर होगा. नीतीश सरकार विश्वासमत हाशिल करेगी और उसके बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
Comments are closed.