City Post Live
NEWS 24x7

भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए देश के कोने कोने में पैदल घूम रहे हैं आशीष शर्मा

बच्चों को भिक्षा माफिया से मुक्त कराने को अनूठा अभियान, हजारों कोस का पैदल मार्च

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : दिल्ली के समरपुर बादली निवासी आशीष शर्मा 7000 किमी की पैदल यात्रा कर मंगलवार को बिहारशरीफ पहुंचे. भिक्षावृत्ति उन्मूलन और खासकर भीख मांगते बच्चों का भविष्य संवारने के मकसद से उनका यह यात्रा जारी है. हाथ में तिरंगा और पीठ पर खाने पीने के सामान का बैग लेकर  भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए देश के कोने कोने में आशीष शर्मा घूम रहे हैं. उन्होंने 22 अगस्त 2017 से जम्मू के उधमपुर से अपनी पैदल यात्रा शुरू की और कई राज्यों का भ्रमण करते हुए बिहार पहुंचेहैं. उन्होंने बताया- पूरे देश का भ्रमण कर वह लोगों को भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चों को बाहर निकालने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ इसके पीछे काम कर रहे माफियाओं के रैकेट के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं.

आशीष ने बताया, यात्रा के दौरान वह हर जिले के अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं से भी मिलते हैं. अधिकारियों के माध्यम से बच्चों को लेटर भेजकर यह शपथ दिलाते हैं कि वह कभी किसी बच्चे को भीख नहीं देंगे. ऐसे बच्चों का जीवन सुधरने के लिए प्रयास करेंगे. करीब 2 करोड़ बच्चों को दिलवा चुके हैं शपथ.

आशीष ने कहा कि उनका मकसद लोगों को जागरूक करना है कि बच्चों को किसी भी हालत में भीख नहीं देनी चाहिए. इलाज आदि सुविधाएं दिलवा दें. मुश्किल से 5% बच्चे ही भीख मांग रहे हैं. 95% बच्चों से माफिया लोग भीख मंगवाने का काम करा रहे हैं. माफियाओं से तो नहीं लड़ा जा सकता लेकिन बच्चों को भीख देना बंद कर ऐसे लोगों की कमर तोड़ी जा सकती है ताकि वह बच्चों को इस धंधे में नहीं उतार सकें. देश के 29 राज्यों व 7 केन्द्रशासित राज्यों के 4900 गांवों में बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए जागरूक करेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.